शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को हरे निशान पर खुला। हालांकि, जल्द ही बाजार लाल निशान पर भी आ गया। बीते हफ्ते की गिरावट के बाद निवेशकों के लिए दिन की शुरुआत तो सकारात्मक थी, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 429.31 अंक चढ़कर 73,627.41 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 130 अंक बढ़कर 22,254.70 अंक पर पहुंचा। लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली और ये लाल निशान पर आ गए। इसके अलावा, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 87.31 के स्तर पर पहुंच गया।
0 टिप्पणियाँ