![]() |
तेलंगाना सुरंग हादसा |
तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग हादसे में बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। हादसे के दो दिन बाद भी 8 लोग सुरंग में फंसे हुए हैं, जिनके बचने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है। तेलंगाना के मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने कहा कि बचाव कार्य में विशेषज्ञों की टीम और रैट माइनर्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने 2023 में उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग हादसे में भी मदद की थी।
मंत्री ने बताया कि सुरंग में 25 फीट तक कीचड़ और पानी भरा हुआ है, जिससे राहत कार्य और कठिन हो गया है। सुरंग खोदने वाली मशीन (TBM) भी हादसे के कारण करीब 200 मीटर तक बह गई है। बचाव कार्य में ‘कन्वेयर बेल्ट’ के जरिए मलबा हटाने और ऑक्सीजन आपूर्ति की कोशिश की जा रही है।
फंसे हुए लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और झारखंड के मजदूरों और इंजीनियरों के रूप में हुई है। मंत्री ने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें निकालने में कम से कम 3-4 दिन और लग सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ