रोशनी, जो पिछले कुछ समय से सर्पदंश का शिकार हो चुकी है, हाल ही में बेहोश पाई गई थी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवती ने दावा किया कि उसे उसी सांप ने बार-बार काटा है। इस बार भी उसके शरीर पर सांप के काटने के निशान थे, जिसके चलते डॉक्टरों को सर्पदंश का इलाज किया गया।
जिला अस्पताल के डॉ. राजेश भट्ट ने बताया कि युवती को पहले भी तीन बार अस्पताल लाया जा चुका है, जहां उसे सर्पदंश का इलाज दिया गया था। इस बार भी उसे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाया गया ताकि शरीर में विष का असर न हो। हालांकि, डॉक्टर इस बात से सहमत नहीं हैं कि एक ही सांप बार-बार युवती को काटे, और इसे युवती का भ्रम मानने की संभावना जताई जा रही है।
इसी तरह का एक और मामला हाल ही में कौशांबी जिले से सामने आया था, जहां एक किशोरी ने दावा किया था कि पिछले एक साल में उसे सात बार सांप ने डसा था।
ग्रामीणों के बीच इस तरह के घटनाओं को लेकर भय का माहौल है और कई लोग इसे किसी अपशकुन या अजीब घटनाओं से जोड़कर देख रहे हैं।
#UPNews #SnakeBite #UPElections #MysteriousSnake #SarpDant #MysteriousCases #MahohaNews #SnakeBiteClaim #StrangeIncident #ViralNews #IndianNews #RoshniCase #SnakeFear
0 टिप्पणियाँ