यह घटना जालोर जिला न्यायालय में हुई, जब हेड कांस्टेबल पुनमाराम किसी मामले में गवाही देने आए थे। उन्होंने कोर्ट में न्यायाधीश को सैल्यूट किया, लेकिन उनका यह अंदाज जज साहब को उपयुक्त नहीं लगा। जज ने शिकायत करते हुए कहा कि हेड कांस्टेबल को सैल्यूट करना ठीक से नहीं आता और उनके आचरण से लगता है कि उन्हें प्रशिक्षण की आवश्यकता है।
इस शिकायत के बाद IG ने जालोर एसपी ज्ञान चंद्र यादव को निर्देश दिया कि हेड कांस्टेबल को सात दिन की ट्रेनिंग दी जाए, जिसमें परेड और सैल्यूट के सही तरीके का अभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा, न्यायालय में उचित आचरण से अवगत कराने की भी बात की गई।
एसपी का आदेश अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस आदेश के बाद हेड कांस्टेबल पुनमाराम को सैल्यूट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
#RajasthanNews #HeadConstable #SaluteTraining #CourtProtocol #JalorNews #PoliceTraining #IGOrder #JudicialComplaint #NewsUpdate
0 टिप्पणियाँ